कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपये देगी सरकार

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बिगड़े हालातों के बीच मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों के परिवार को सरकार ने अंत्येष्टि के लिए 5 हजार रुपये देने का आदेश दिया है। जिस पर अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारियों को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में यह व्यवस्था की जाएगी।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही होगा अंतिम संस्कार
कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही ऐसे व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 5 हजार रुपये की राशि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दी जाएगी। यदि परिवार के व्यक्ति अंतिम संस्कार ना कर रहे हों तो ग्राम पंचायत उन पैसों का प्रयोग कर के व्यक्ति का अंतिम संस्कार विधि-विधान से करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि कोरोना से हुई मौत पर व्यक्ति का अंतिम संस्कार आर्थिक कारणों से किसी भी दशा में प्रभावित नहीं होना चाहिए।