गुजरात के भरुच में कोविड अस्पताल में लगी आग, 2 नर्स समेत 16 लोगों की मौत

कोरोना काल में एक से बड़े एक दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात के भरुच में एक कोविड अस्पताल में आग लगने से 14 कोरोना संक्रमितों मरीजों और 2 नर्सों की आग की चपेट में आने से मौत हो गयी है। चार मंजिला वेलफेयर अस्पताल में रात करीब 1 बजे यह हादसा हुआ. हादसे के वक्त अस्पताल में लगभग 50 और मरीज थे। जिन्हें स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों के साथ मिलकर बचा लिया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आग पर तकरीबन एक घंटे में काबू पा लिया गया था और अस्पताल में फंसे 50 लोगों को रेस्क्यू किया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हादसे पर दुख जताते हुए हर पीड़ित को 4 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। आपको बता दें पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताते हुए मृतकों को श्रृद्धांजलि दी है।