केंद्र पर सुप्रीम का चाबूक, कोर्ट में आज देना है कोरोना प्लान

दिल्ली संवाददाता
देश में कोरोना से खराब होती स्थिति को देख सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कोरोना प्लान पर जवाब मांगा था। जिसे मंगलवार (आज) केंद्र को कोर्ट में कोरोना से निपटने के प्लान को दाखिल करना है।इस दौरान केंद्र सरकार को कोर्ट में ये बताना है कि कोरोना से निपटने के लिये सरकार की किया तैयारी है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि पिछले दो महीने से देश में लगातार कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। लगातार संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से स्वास्थ्य सुविधाओं ने भी चुनौती का रुप ले लिया है। ऐसी गंभीर परिस्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से आक्सीजन की कमी, दवाइयों की कमी, वैक्सीनेशन का तरीका और राज्यों में लॉकडाउन के फैसले पर अपना प्लान रिपोर्ट देने को कहा था। जिसे मंगलवार (आज) केंद्र सरकार कोर्ट में अपना प्लान देगी।
23 अप्रैल को हुई थी सुनवाई
इन जरुरी मुद्दों पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा था कि कोर्ट की महज एक मात्र मंशा है। जिसमें यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सरकार की ओर से देश के बिगड़ते हालातों के लिए क्या प्रबंध किये गये हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए पिछली सुनवाई में टिप्पणी की थी कि वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन को एक अहम हिस्सा कहा जाता है और ऐसा लग रहा है कि कुछ हद तक घबराहट पैदा हुई है, जिसकी वजह से कई लोगों ने उच्च न्यायालय को मामले का संज्ञान लेने को कहा है। आपको बता दें इन्ही विषयों पर मंगलवार (आज) को सुप्रीम कोर्ट में 12 बजकर 15 मिनट पर फिर से सुनवाई होनी है।