सीएम अरविंद केजरीवाल का एलान, दिल्ली में सबको मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन

देश में कोरोना के कहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन का काम भी चल रहा है। इसी बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए एलान किया है कि देश की राजधानी दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी।

एक मई से शुरु होगा नया चरण
बता दें 1 मई से देश में वैक्सीनेशन का नया चरण शुरु हो रहा है। जिसमें 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। आपको बता दें दिल्ली सरकार ने 1 करोड़ 34 लाख करोड़ की वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन निर्माताओं से अपील की है कि केंद्र , राज्य औऱ प्राइवेट अस्पतालों को एक ही दाम में मिलनी चाहिए।