सीएम योगी का बड़ा एलान, प्राइवेट अस्पताल में कराएं कोरोना का इलाज…सरकार उठाएगी खर्च

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में कई बार परिस्थिति इतनी खराब हो जाती है कि अस्पतालों में मरीज को भर्ती कराने के लिए बेड नहीं मिल पाते हैं । जिससे कई बार मरीज को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसी ही स्थितियों से बचने के लिए योगी सरकार ने घोषणा की है कि अगर सरकारी अस्पताल में कोरोना मरीज को बेड नहीं मिल पाता है तो फिर मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया जाए। जिसका खर्च उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

मरीजों का हर हाल में खास ध्यान रखा जाएगा
आदेश पारित करते हुए सीएम योगी का कहना है कि देश में कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी को एकसाथ आना होगा एक-दूसरे की सहायता करनी होगी और कोरोना मरीजों का हर हाल में खास ध्यान रखा जाए। कोई भी अस्पताल कोरोना मीजों को नहीं लौटाएगा।