IPL 14: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला

आईपीएल में आज खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल आमने सामने होंगे। दोनों टीमें इस सीजन में अपना पांचवा मैच खेलने के लिए उतरेंगी। अभी तक खेलें चार मैच में दिल्ली ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद को 3 मुकाबलों में हार मिली है और एक मैच में जीत। अगर बात प्वाइंट्स टेबल की करें तो ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स तीसरे नंबर पर है वहीं डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद सातवें नंबर पर मौजूद है। अगर दोनों टीमों के इतिहास की बात करें तो आईपीएल में अभी तक दोनों टीमें 18 बार एक दूसरे से मैच खेल चुकी हैं। जिसमें से 11 मुकाबले में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है वहीं दिल्ली को सिर्फ 7 मैचों में जीत नसीब हुई है। आज का मुकाबला शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित 11: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित 11: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो,केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल