जेल में बंद मुख्तार हुआ कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश की मऊ सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को कोरोना ने जकड़ लिया है। आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग की टीम बांदा जेल पहुंची थी और मुख्तार अंसारी का कोरोना टेस्ट किया था जिसमें उसकी एंटीजन कोविड टेस्ट रिपार्ट को पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम ने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भी सैंपल लिया है। फिलहाल मुख्तार के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंताजनक स्थिति सामने नहीं आई है।
कु्छ दिन पहले ही पंजाब से यूपी लाया गया है मुख्तार
मुख्तार पर यूपी सरकार की ओर से कई गंभीर आरोप हैं और इन्हीं के चलते कुछ दिनों पहले ही पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी लाया गया है। कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने फिर से अस्थाई जेल बनाने का एलान किया है। जहां पर क्वारंटीन करने के बाद कैदियों को जेल भेजा जाएगा ।