गाजियाबाद के गुरुद्वारे की बेमिसाल पहल, शुरु किया ‘ऑक्सीजन लंगर’

देश में कोरोना महामारी की चपेट में आए बढ़ते मरीजों की तादाद को कारण देश के कई हिस्सों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की जान चली गई और कई जगहों पर अभी भी कोरोना की पकड़ में आए लोगों की हालात गंभीर चल रही है और देश के अस्पतालों में बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की मांग हो रही है। देश के इस मुश्किल समय में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन लंगर चला रहा है।

बचाई जा सकेंगी एक हजार जिंदगी
गुरुद्वारा प्रबंधन ने बताया की हम सड़क पर गाड़ी में ही मेडिकल ऑक्सीजन की सुविधा दे रहे हैं और हमने डीएम साहब से अपील की है कि हमें बैकअप के लिए 20-25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं। आपको बता दें 25 सिलेंडर से 1 हजार लोगों की जान बचाई जा सकती हैं।