जोशीमठ में सेना का रेस्क्यू जारी, भूस्खलन में फंसे 384 लोगों को निकाला बाहर

चमोली के सुमना में ग्लेशियर टूटने और भूस्खलन की चपेट में आए लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए सेना ने बचाव कार्य के दौरान 384 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। जिनमें से 6 की हालत गंभीर है। इसके साथ ही बचाव कार्य के दौरान सेना को 8 शव भी बरामद हुए हैं। आपको बता दें जोशीमठ सुमना क्षेत्र में ही BRO कैंप मौजूद थे। इस कारण भी लोगों को बचाने का काम तत्पर्ता से शुरु किया जा सका और कई लोगों की जान बचाई गयी।

सुमना क्षेत्र में एलर्ट जारी
घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम ने ट्वीट किया है और लिखा है कि ‘ नीती घाटी के सुमना क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है. इस संबंध में मैने एलर्ट जारी किया कर दिया है. मैं निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के संपर्क में हूं. जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी करने के निर्देश दिए हैं. एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो पाए”। आपको बता दें शुक्रवार को शाम 4 बजे की है। भारी बारिश और बर्फबारी के चलते 4,5 जगह की सड़क कट चुकी है।