देश में टूटे कोरोना के सारे रिकार्ड, पिछले 24 घंटे में 3.50 लाख के करीब नए मामले दर्ज

देश में कोरोना महामारी लगातार जानलेवा साबित हो रही रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 46 हजार 778 कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही 2,664 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के इलाज से 2,19,838 लोगों को ठीक किया चुका है। आपको बतादें बीते मार्च से ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त देखी गई थी और तकरीबन 1 महीने से ज्यादा वक्त बीत ने के बात कोरोना का रुप और विकराल होते जा रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति बेहद खराब है।

देश में कोरोना के हालात
इसके साथ ही देश में अब कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 पार पहुंच चुकी है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 86 हजार 920 हो गयी है। वहीं स्वास्थ्य दर घटकर 86.62 प्रतिशत रह गयी है। हालांकि अभी तक कुल 1 करोड़ 36 लाख 48 हजार 159 लोगों को कोरोना के इलाज से ठीक किया जा सकता है। करोना टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़त बनाए हुए है और अभी तक लगभग 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 लोगों को कोराना की डोज दी जा चुकी है।