April 20, 2025

महाराष्ट्र : विरार अस्पताल के ICU में लगी आग , 13 की मौत

0
virar hospital

नमन सत्य ब्यूरो

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार पश्चिम में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने से दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां ICU  में इलाज करा रहे 15 में 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं घायल मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हदसा

कोविड अस्पताल की दूसरी मंजिल में रात लगभग 3 बजे के आसपास एसी में एकाएक शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके बाद अस्पताल में आग लग गयी। अस्पताल में आग लगता देख पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रीगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। हालांकि जबतक आग पर काबू पाया गया उस दौरान 13 लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं दुसरी तऱफ घटना को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री ने भी हादसे पर अपना गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएमओ की तरफ से      पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर के दुख जताया है और सरकार ने घायलों को को 50 हजार और मरने वालों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *