महाराष्ट्र : विरार अस्पताल के ICU में लगी आग , 13 की मौत

नमन सत्य ब्यूरो
महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार पश्चिम में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने से दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां ICU में इलाज करा रहे 15 में 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं घायल मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हदसा
कोविड अस्पताल की दूसरी मंजिल में रात लगभग 3 बजे के आसपास एसी में एकाएक शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके बाद अस्पताल में आग लग गयी। अस्पताल में आग लगता देख पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रीगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। हालांकि जबतक आग पर काबू पाया गया उस दौरान 13 लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं दुसरी तऱफ घटना को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री ने भी हादसे पर अपना गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएमओ की तरफ से पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर के दुख जताया है और सरकार ने घायलों को को 50 हजार और मरने वालों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है।