वैक्सीन के नए दामों पर सोनिया का पीएम को खत, मुनाफाखोरी के लगाए आरोप

नमन सत्य ब्यूरो
बुधवार को वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी कोविशील्ड वैक्सीन के नए दाम जारी किए थे। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के लिए अलग-अलग दाम तय किए गए थे। वही दुसरी तरफ वैक्सीन के बढ़े दामों पर भी अब सियासत शुरू हो गई है। गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा। जिसमें सोनिया ने पीएम से केंद्र की पॉलिसी पर सवाल खड़े किए। सोनिया ने चिट्ठी में लिखते हुये कहा कि इस वक्त देश के हालात बेहद गंभीर बने हुये है। अस्पतालों में बेड्स, दवाई, ऑक्सीजन की लगातार कमी है। ऐसे वक्त में कोई निर्माता कंपनी अपनी वैक्सीन के दामों में तीन तरह के बदलाव कैसे कर सकती है।
सोनिया ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि सरकार लगातार मुनाफाखोरी को बढ़ावा दे रही है। इन वैक्सीन के बढ़े दामों का असर अब आम जनता पर भी पड़ेगा। केंद्र सरकार को त्तकाल इस नीति को वापस लेना चाहिये। ताकि देश में सुचारू रूप से वैक्सिनेशन चलता रहे।