May 19, 2025

केंद्र सरकार ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया: अरविंद केजरीवाल

0
arvind kejriwal press confrence

दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े किए है। केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली असुरक्षित हो चुकी है। दिल्ली में बढ़ते अपराध, गैंगवॉर, रंगदारी और महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा जैसी वारदातें थमने का नाम नही ले रही। हम दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बेहद चिंतित है। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की है। उन्हें दिल्लीवासियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए।

बीजेपी वालों ने मेरी गाड़ी को घेरा, मुझे पीड़ित परिवार से मिलने नही दिया: केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो किसी पीड़ित परिवार से मिलने जाते है तो बीजेपी वाले उनकी गाड़ी का घेराव कर लेते है। उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने नही देते। हाल ही में वो रोशनलाल के परिवार से मिलने नांगलोई गये, वहां भी बीजेपी वालों ने उन्हें जाने नहीं दिया. पता नहीं, बीजेपी वाले क्या छुपाना चाह रहे हैं। दिल्ली में कानून व्यवस्था ठीक होती तो बीजेपी वालों को मेरी गाड़ी का घेराव नही करना पड़ता।

खौफ से दिल्ली छोड़ रहे कारोबारी: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में कारोबारी पूरी तरह से खौफ में जी रहे है। आलम ये हो चुका है कि उन्हें दिल्ली छोड़ कर अन्य राज्यों में जाना पड़ रहा है। पुलिस रिकॉर्ड में 160 से ज्यादा रंगदारी की फोन कॉल्स हैं। परिवारिक सुरक्षा को लेकर कई कारोबारी तो पुलिस में शिकायत तक दर्ज नही कराते।

बढ़ते वारदातों से सवालों के कटघरे में दिल्ली: केजरीवाल

दिल्ली से पिछले डेढ़ सालों से वारदातों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है। हम दिल्ली को देश की राजधानी कहते है लेकिन अब इसे नही क्राइम कैपिटल कहना भी गलत नही होगा। लगातार वारदात बढ़ रही है और गृह मंत्री अमित शाह सिर्फ मूक दर्शक बने है। 10 साल पहले दिल्ली की जनता ने आप पार्टी पर भरोसा करके दिल्ली में पानी, बिजली और शिक्षा को सुधारने की जिम्मेदारी दी थी। जिसे आप पार्टी ने पूरी तरह से सुधार किया लेकिन हम दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बेहद चिंतित है। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है और वो इसे कामय करने में विफल है । दिल्ली में लोगों का जीवन सुरक्षित नहीं है, लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर डर और चिंता का सामना करना पड़ता है।

दिल्ली पुलिस को स्वतंत्रता की जरूरत, उनके कार्यों में हस्तक्षेप करती है केंद्र सरकार: केजरीवाल

दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर भी कई बार सवाल खड़े किए है। केजरीवाल के अनुसार पुलिस विभाग के कार्यों में पारदर्शिता की कमी, अपराधों की सही जांच-पड़ताल न होना, और कई मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की कमी से अपराधियों के हौसलें बुलंद है।  जिसके चलते दिल्ली की कानून व्यवस्था में चरमराहट है। दिल्ली पुलिस के पास पर्याप्त स्वतंत्रता नहीं है और केंद्र सरकार उसकी कार्यप्रणाली में हस्तक्षेप करती है। अपराधी खुलेआम सड़कों पर बैखोफ घूम रहे हैं और वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे है, मैं कानून व्यवस्था संभालने वाले से पूछना चाहता हूं कि क्या आपसे दिल्ली संभल नहीं रही है? लोग कहां जाएं? मैं दिल्ली की महिलाओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वो दिल्ली में ख़ुदको सुरक्षित समझ पा रहे हैं? लोगों का जीवन खतरे में है, केंद्र सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह स्थिति पर काबू पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *