April 14, 2025

यूपी पंचायत चुनाव: कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट कटा, पार्टी ने की कार्रवाई

0
sengr wife

अप्रैल में होने वाले यूपी पंचायत चुनाव को लेकर हर तरफ चर्चा है। इसी बीच खबर आई है कि यूपी उन्नाव से बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का बीजेपी ने टिकट काट दिया है। आपको बता दें संगीता फिलहाल उन्नाव के फतेहपुर चौरासी से बीजेपी जिला पंचायत सदस्या थी। उन्नाव में 24 अप्रैल को चुनाव होंगे जिसके लिए 13 अप्रैल से नामांकन भरा जाना है। वहीं सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को टिकट देने पर बीजेपी पार्टी के कई सदस्यों ने आपत्ति जताई जिसके चलते संगीता सेंगर से टिकट वापस ले लिया गया।

कौन है कुलदीप सिंह तोमर

साल 2017 के बहुचर्चित रेप केस का दोषी है कुलदीप सिंह तोमर। आपको बता दें पिछले साल ही कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को रेप और अपहरण मामले में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कुलदीप सिंह सेंगर 4 बार बांगरमऊ से विधायक रह चुका है। बीजेपी ने सेंगर को पार्टी से निकालते हुए विधानसभा की सदस्यता भी समाप्त कर दी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने सेंगर समेत उसके सभी साथियों को पीड़िता के पिता की हत्या को सही मानते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *