December 6, 2024
namansatyanews-thumb-27

बुधवार 11 बजे से संसद में बजट सत्र शुरू हो चुका है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पाँचवी बाऱ बजट पेश कर रही हैं। बजट सत्र के एक दिन पहले पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हे उम्मीद है कि वित्तमंत्री जनता और देश की उम्मीदें पूरी करेंगी। बज़ट सुनाने से पहले वित्तमंत्री ने कहा कि मैं 2023-2024 का बजट पेश कर रही हूं। इस बजट के जरिए हम आगे की बुनियाद को मजबूत करेंगे। इस बजट के लिए एक संपन्न भारत को बनाएंगे। युवा, महिला, किसान, ओबीसी, एससी और एसटी के लिए ये बजट काफी अहम होगा। आजादी के 75 वें साल में दुनिया में भारत को चमकता सितारा कहा है। हमारी ग्रोथ रेट काफी शानदार रही है। दुनिया के कई बड़ी अर्थव्यवस्था से हमारी इकॉनमी काफी अच्छी है। हमारा भविष्य काफी सुनहरा है।

बजट में किसको क्या मिला

  • वित्तमंत्री ने कहा कि पिछले 9 साल में भारत की इकॉनमी का आकार बढ़ा है, हम अर्थव्यवस्था के पायदान में 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गए हैं।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। मिलेट्स को उन्होंने श्री अन्न जैसे नए नाम से भी संबोधित किया है।
  • वित्तमंत्री ने बागवानी परियोजना के लिए 2200 करोड़ की रकम जारी की, जिसे ग्रीन ग्रोथ का नाम दिया और कहा कि हम पर्यावरण की रक्षा के साथ ही विकास करेंगे।
  • छात्रो के लिए राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी और राज्यो के स्तर पर भी अलग से लाइब्रेरी स्थापित करने पर जोर रहेगा।
  • वित्तमंत्री ने ऐलान किया कि कारीगरो और शिल्पकारो की मदद के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज शुरू किया जाएगा। जिससे लघु उद्योगो में रोजगारो में इजाफा होगा और साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
  • पीएम आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ का फंड जारी किया जाएगा।
  • रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट घोषित किया गया जिसमें 75000 करोड़ का फंड रेलवे में 100 नई अहम योजनाओ की शुरुआत के लिए है।
  • वित्तमंत्री ने डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने की भी बात कही, साथ ही पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्यता देने को कहा।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को पुरानी गाड़ी पर स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत फायदे भी दिए जाएंगे।
  •  वित्त मंत्री ने महिला बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 लाख तक की लिमिट को बढ़ाकर 30 लाख करने का ऐलान किया गया है।
  •  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ऐलान बजट में किया है। इस स्कीम के तहत महिलाएं दो साल दो लाख रुपये का निवेश कर सकेंगी। इस जमा पर टैक्स में छूट मिलेगी और 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलेगा।
  •  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स में राहत का बड़ा ऐलान किया है। अब 7 लाख रुपये तक की कुल कमाई वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा टैक्स स्लैब्स की संख्या में भी कमी की गई है। अब व्यक्ति आयकर के लिए कुल 5 स्लैब ही होंगे। कुल 9 लाख रुपये तक की कमाई पर 45 हजार रुपये का टैक्स देना होगा।
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में रक्षा मंत्रालय को 5.94 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इससे पहले यह आंकड़ा 5.25 लाख करोड़ रुपये था। इसके अलावा सरकार बड़े स्तर पर सैन्य उपकरण खरीदने की तैयारी कर रही है।
  • बजट जारी होने के बाद साइकिल, वाहन, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक चीजें होंगी सस्ती, वहीं धूम्रपान वाली वस्तुएं महंगी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *