नमन सत्य न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, टीका लापरवाही मामले में सस्पेंड हुए अधिकारी

शामली संवाददाता
कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लापरवाही मामले में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कार्रवाई की है। इस मामले में जिलाधिकारी ने सीएमओ शामली को स्वास्थ्य केंद्र में सेवा दे रहे फार्मिस्ट्स को तत्काल सस्पेंड करने व जनऔषधि केंद्र के प्राइवेट फार्मिस्ट की सेवा समाप्त करने और मेडिकल सुपरीटेंडेंट को चेतावनी देकर छोड़ने के आदेश दिए हैं।
कोरोना की जगह लगा दिया था रेबीज का टीका
आपको बता दें कि कांधला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन महिलाएं कोरोनावायरस का टीका लगवाने पहुंची थी। जहां उन्हें कोरोनावायरस के टीके की जगह रेबीज का टीका लगा दिया गया था। जिसके बाद खबर को नमन सत्य न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद मामले में जिलाअधिकारी जसजीत कौर ने इस मामले कि जांच एसडीएम कैराना समेत तीन अधिकारियों को सौंपी थी। फिलहाल मामले में दोषी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और मेडिकल सुपरीटेंडेंट को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया हैं।