कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 31 हजार नए केस

नमन सत्य ब्यूरो
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना रोज नए रिकार्ड बनाते जा रहा है। हालात ये है कि रोज 1 लाख से ऊपर केस दर्ज किए जा रहे है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 1 लाख 31 हजार 968 नए केस सामने आए और 780 मरीजों ने जान गवांई है। हालांकि 61 हजार 899 लोग रिकवर भी हुए है। वहीं अगर बात करें पिछले दिनों कि तो 7 अप्रैल को भी 1 लाख 26 हजार नए केस आए थे। अभी तक कुल देश में 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 कोरोना के केस हो गए है। जिसमें से 1 करोड़ 19 लाख 13 हजार 292 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 1 लाख 67 हजार 642 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। 9 लाख 79 हजार 608 मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और एक्टिव मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गई है। कोरोना डेथ रेट घटकर 1.29 फीसदी हो गई है।
