December 4, 2024

Apple Iphone 16 का इंतजार खत्म, इन कीमतों के साथ लॉन्च होगा फोन

0
Iphone 16 release date

Apple Iphone 16 का इंतजार अब खत्म हुआ। कंपनी ने iPhone 16 को 9 सितंबर, 2024 को लॉन्च करने का ऐलान किया है। IPhone 16 के साथ-साथ, इस इवेंट में Apple Watch Series 10 और AirPods के नए मॉडल्स के भी लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। Apple Park, Cupertino में लॉंच कार्यक्रम सुबह 10 से शुरू किया जायेगा। इस इवेंट को Apple की वेबसाइट, iPhone, iPad, Mac, Apple TV और YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। जिसे बेहद आसानी से देखा जा सकता है।

नई टेक्नोलॉजी से बने है Iphone 16 के सभी मॉडल्स

iPhone 16 सीरीज़ के कई मॉडल्स पेश किए जाएंगे, जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 चिप और 8GB RAM शामिल होने की उम्मीद है, जो “Apple Intelligence” नामक नए AI फीचर्स को सपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही एक नया “कैप्चर बटन” दिया जाएगा, जो कैमरा ऐप को आसानी से नियंत्रित करेगा। यह मॉडल्स नए कलर ऑप्शंस जैसे ब्लू, ग्रीन, पिंक, वाइट और ब्लैक में उपलब्ध होंगे।

iPhone 16 Pro और Pro Max के मॉडल्स में मौजूद है एक्सट्रा फीचर्स

iPhone 16 Pro और Pro Max के मॉडल्स में कुछ अतिरिक्त फीचर्स होंगे, जैसे A18 Pro चिप और बड़े डिस्प्ले: iPhone 16 Pro में 6.3 इंच और Pro Max में 6.9 इंच की डिस्प्ले होगी। इसके अलावा, प्रो मॉडल्स में बेहतर कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें 5x ऑप्टिकल जूम और स्पैटियल वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी। ये मॉडल्स टाइटेनियम फ्रेम के साथ चार नए रंगों में उपलब्ध होंगे: ब्लैक, नैचुरल, वाइट और ब्रॉन्ज।

IPhone 16 के साथ ही लॉन्च हो सकती है Apple Watch Series 10 और AirPods


9 सितंबर, 2024 को लॉन्च होने वाले IPhone 16 के इवेंट में Apple Watch Series 10 और AirPods के नए मॉडल्स के भी लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। नई Apple Watch Series 10 में बड़ी डिस्प्ले और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ कुछ हेल्थ-सेंसर अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। AirPods के दो नए वेरिएंट्स भी पेश किए जाएंगे, जिनमें से एक एंट्री-लेवल और दूसरा मिड-टियर मॉडल होगा। ये नए AirPods USB-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आएंगे, जो iPhone 16 के साथ ज्यादा कंफर्टेबल होंगे

इस कीमतों पर लॉन्च हो सकते है iPhone 16 के सभी मॉडल्स

iPhone 16 की कीमतों को लेकर तरह तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं, कई लोगों का मानना है कि iPhone 16 के मॉडलों की कीमतें iPhone 15 की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती हैं, हालांकि इन कीमतों में ज्यादा उछाल देखने को नही मिलेगा। इस कीमतों पर लॉन्च हो सकते है iPhone 16 के सभी मॉडल्स

iPhone 16 (बेस मॉडल) : iPhone 16 का बेस मॉडल $799 (लगभग ₹66,000) से शुरू हो सकता है। अगर उत्पादन लागत में कमी आई तो यह कीमत थोड़ी कम भी हो सकती है, लेकिन इसके बढ़ने की संभावना अधिक है। इसलिए, इसकी संभावित शुरुआती कीमत $899 (लगभग ₹74,000) तक हो सकती है।

iPhone 16 Plus : iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत $899 (लगभग ₹74,000) होने की संभावना है, जो iPhone 15 Plus की कीमत के समान हो सकती है। हालांकि, उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के कारण, इसकी कीमत $999 (लगभग ₹82,000) तक भी जा सकती है।

iPhone 16 Pro : iPhone 16 Pro की कीमत $999 (लगभग ₹82,000) से शुरू हो सकती है, जो iPhone 15 Pro के समान है। लेकिन इसमें A18 Pro चिपसेट और अन्य फीचर्स की वजह से कीमत बढ़कर $1,099 (लगभग ₹90,000) तक पहुंचने की संभावना है।

iPhone 16 Pro Max : iPhone 16 Pro Max की कीमत $1,199 (लगभग ₹98,000) से शुरू हो सकती है, और इसके उच्चतम वेरिएंट की कीमत $1,499 (लगभग ₹1,23,000) तक हो सकती है, जिसमें 1TB तक स्टोरेज शामिल हो सकता है।

इन सभी मॉडलों की कीमतें मार्केट और डिवाइस के स्टोरेज विकल्पों के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। फिलहाल । iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने को लेकर दुनियाभर के Apple प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *