September 29, 2024

कर्नाटक में सिद्धारमैया ने ली सीएम की शपथ, आज से ही वादों पर शुरु होगा काम

0

कर्नाटक में शनिवार को सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई। सिद्धारमैया को दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। उनके बाद डीके शिवकुमार ने इकलौते डिप्टी CM के तौर पर शपथ ली। शपथ समारोह में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा और AAP को छोड़कर सभी विपक्षी दलों के नेताओं और मुख्यमंत्रियों के न्योता भेजा था लेकिन इस समारोह में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा से मायावती नही पहुंची।

सिद्धारमैया को CM और डीके शिवकुमार को डिप्टी CM बनाने के अलावा कर्नाटक में डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज और एमबी पाटिल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे (मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे), रामालिंगा रेड्‌डी और जमीर अहमद खान ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमने आपसे 5 वादे किए थे। और उन वादों पर पहले ही मीटिंग से काम शुरु हो जाएगा। जो वादे किए गए थे उन्हे कानून बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *