G7 समिट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इस वक्त जापान के दौरे पर है। जहां पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा शहर में जारी G7 समिट में हिस्सा ले रहे है। इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। भारत के पीएम और यूक्रेन के राष्ट्रपति की रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद यह पहली मुलाकात थी। दोनो नेताओं की बातचीत के दौरान नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजित डोभाल मौजूद रहें।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की से कहा- यूक्रेन जंग इकोनॉमी और पॉलिटिक्स का नहीं, इंसानियत का मुद्दा है। भारत इस जंग को खत्म करने के लिए हर कदम उठाने तैयार है। G7 समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की। दोनो नेताओं के बीच यह पांचवीं मुलाकात थी। दोनो के बीच पिछली मुलाकात नवंबर 2022 में हुई थी।
जापान में पीएम मोदी ने भारतीय साहित्य को जापान तक पहुंचाने वाले पद्मश्री सम्मानित डॉक्टर तोमियो मिजोकामी से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी कोशिशों से दोनों देशों की नजदीकी बढ़ने में मदद मिली।