December 5, 2024

LSG होगी क्वालिफाई या KKR बनाएगी अपना रास्ता, दोनो आज शाम मैदान पर करेंगी फैसला

0
namansatyanews-thumb-2023-05-20T154946.158

IPL में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाना है। मैच शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यह दोनो ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है क्योकि दोनो ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। यदि लखनऊ की टीम आज का मुकाबला जीतती है तो उसका क्वालिफाई होना पक्का है, वहीं कोलकाता की टीम अगर मैच जीतेगी तो भी उसे प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए अन्य टीमों के भरोसे रहना होगा।

लखनऊ की टीम जहां 15 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, यदि लखनऊ की टीम आज का मैच जीतती है तो वह 17 अंको के साथ क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं कोलकाता 12 अंको के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है। ऐसे में यदि कोलकाता की टीम प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहती है तो उसे आज के मुकाबले में बड़े अंतर से मैच जीतना होगा। साथ ही जीतने के बाद भी कोलकाता को टॉप 4 की टीमों के प्रदर्शन के भरोसे बैठना होगा।

बल्लेबाजो के लिए फायदेमंद कोलकाता की पिच

कोलकाता की पिच हमेशा से बल्लेबाजो के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालांकि इस पिच पर औसत स्कोर 170 का रहा है। लेकिन इस सीजन हमें कई हाई स्कोरिंग मुकाबले इस मैदान पर देखने को मिल चुके है। इसी पिच पर कोलकाता और चेन्नई के बीच इस सीजन खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन जड़े थे और इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। ऐसे में आज एक और हाई स्कोरिंग मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है।

आपसी भिड़ंत में कौन भारी

लखनऊ को टीम ने पिछले साल ही आईपीएल खेलना शुरु किया था ऐसे में दोनो टीमों के सिर्फ दो ही मुकाबले खेले गए है। जिसमें लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है। दोनो टीमों के बीच खेले गए दोनो ही मुकाबले लखनऊ की टीम ने जीते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *