20 मई को होगा शपथ ग्रहण समारोह, सिद्धारमैया CM डीके डिप्टी CM की लेंगे शपथ
कर्नाटक विधानसभा चुनावो के परिणाम घोषित होने के पांच दिन बाद आखिरकार कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का फैसला हो चुका है। गुरुवार दोपहर 12 बजे केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका औपचारिक ऐलान किया। उन्होने बताया कि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के पद पर सिद्धारमैया को नियुक्त किया जाएगा, वहीं डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा। हालाकि इसकी संभावनाए पहले से ही लगाई जा चुकी थी।
कर्नाटक सीएम के चयन के लिए पांच दिन की मान-मनौव्वल करनी पड़ी, इसके बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने के विचार पर डीके शिवकुमार मान गए। हालांकि 5 दिनो से डीके शिवकुमार खुद को मुख्यंत्री बनाने के लिए अड़े थे जिसके बाद सोनिया गांधी को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। देर रात 2 बजे सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीके से बातचीत की थी। इसके बाद डीके शिवकुमार डिप्टी CM पद के लिए तैयार हो गए।
इससे पहले सुबह शिवकुमार ने कहा, ‘मैं पार्टी के फॉर्मूले पर राजी हूं। आगे लोकसभा चुनाव हैं और मैं जिम्मेदारियों के लिए तैयार हूं। पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए मैंने सहमति दी है।’
मुख्यमंत्री का चयन होने के बाद अब 20 मई को 12:30 बजे शपथ ग्रहण होगा। मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के अलावा कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने आज शाम 7 बजे बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के सेंट्रल ऑब्जर्वर भी शामिल रहेंगे।