IPL: प्लेऑफ की रेस में पिछड़ी पंजाब, क्या बैंगलोर का टिकट छीनेगी हैदराबाद?
IPL में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। मैच शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बैंगलोर की टीम 12 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर मौजूद है। अगर आज के मुकाबले में बैंगलोर की टीम जीत दर्ज करती है तो वह 14 अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। साथ ही प्लेऑफ के और ज्यादा नजदीक पहुंच जाएगी। वहीं हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और वह 8 अंको के साथ अंतिम पायदान पर मौजूद है। ऐसे में आज हैदराबाद की टीम बैंगलोर के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को तोड़ सकती है।
दिल्ली ने तोड़ा पंजाब का सपना
बुधवार के दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज करके पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को लगभग तोड़ दिया है। पंजाब की टीम अब अपना अगला मैच जीतने के बाद भी अधिकतम 14 अंको तक ही पहुंच पाएगी। अब पंजाब की नजर मुंबई और बैंगलोर पर रहेगी, यदि ये दोनो टीमें अपना 1 भी मुकाबला हार जाती हैं तो पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगी। दिल्ली ने इस जीत के साथ ही अपनी पिछली हार के बदला भी ले लिया, जहां पंजाब ने दिल्ली को उन्ही के घर में हराया था। अब दिल्ली ने पंजाब को उन्ही के घर में हराकर अपना बदला पूरा कर लिया।
बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी
दोनो टीमों के बीच अबतक कुल 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से 12 मुकाबले हैदराबाद की टीम ने अपने नाम किए हैं जिसमें 2016 का फाइनल भी शामिल है। जबकि बैंगलोर 9 मैच ही जीतने में कामयाब रही है। यदि हैदराबाद की पिच पर खेले गए मुकाबलों की बात की जाए तो इस मैदान पर खेले 7 मैचों में बैंगलोर को सिर्फ एक ही जीत मिली है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्क्रम, हेनरी क्लासेन, ग्लेन फिलिप, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोरमोर, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, मिचेल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और हर्शल पटेल।