December 10, 2024

कर्नाटक के CM का आज हो सकता है फैसला, दिल्ली में तय होगा CM

0
namansatyanews-thumb-2023-05-16T113422.388

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब कर्नाटक का अगला CM अब दिल्ली में तय किया जाएगा। यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी विधायको के सुझावों पर विचार करने के बाद सोनिया और राहुल गांधी से सलाह लेंगे। जिसके बाद पार्टी आलाकमान CM का चुनाव करेगी। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के दावेदार सिद्धारमैया सोमवार शाम ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। जबकि डीके शिवकुमार आज सुबह बेंगलुरु से दिल्ली रवाना हुए।

जहां एक ओर सिद्धारमैया को सीएम के लिए अधिक विधायको का साथ मिल रहा है, वहीं डीके शिवकुमार के समर्थक उन्हे मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में जब डीके से इस बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा, ‘हम सब एक हैं। हम 135 हैं। मैं किसी को डिवाइड नहीं करना चाहता। वे भले ही मुझे पसंद करें या नहीं। मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं। मैं धोखा नहीं दूंगा और ना ही ब्लैकमेल करूंगा। हमने कांग्रेस पार्टी को बनाया, हमने इस घर को बनाया। मैं इसका हिस्सा हूं। एक मां अपने बच्चे को सबकुछ देती है। सोनिया गांधी हमारी आदर्श हैं। कांग्रेस हर किसी के लिए परिवार की तरह है। हमारा संविधान बेहद महत्वपूर्ण है और हमें सभी के हितों की रक्षा करनी है। लोकसभा में 20 सीट जीतना हमारा अगला लक्ष्य है।’

गौरतलब है कि सोमवार को भी बेंगलुरु में सीएम की नियुक्ति के लिए विधायक दल की बैठक की गई थी। यहां 4-5 घंटे मीटिंग हुई जिसके बाद कांग्रेस लीडर बीके हरि प्रसाद ने बताया कि विधायको की राय जानने के लिए सीक्रेट बैलेट वोटिंग की गई थी जिसमें सिध्दारमैया को 80 विधायको का समर्थन मिला था।

फिलहाल ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज दिल्ली में मीटिंग के बाद कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी जाएगी। अब कर्नाटक में डीके शिवकुमार या सिध्दारमैया में से किसको मुख्यमंत्री बनाया जाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *