पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान गिरफ्तार, पार्टी ने लगाया उन्हे पीटने का आरोप
मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी के लिए भारी तादात में पाकिस्तानी रेंजर्स आए थे और 2 केसेस में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे इमरान खान को वहीं से गिरफ्तार करके ले गए।
इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने आरोप लगाया और कहा कि इमरान को गिरफ्तार करके उनको पीटा जा रहा है। साथ ही पार्टी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें इमरान खान का वकील खून से लथपथ दिखाई दे रहा है।
इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर IG अकबर खान ने बयान दिया, जिसमें उन्होने बताया कि इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक- अल कादिर ट्रस्ट घोटाला 50 अरब रुपए से ज्यादा का है और इसका फायदा सिर्फ इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने उठाया।
गौरतलब है कि रविवार को एक रैली में इमरान ने खुफिया एजेंसी ISI की पॉलिटिकल विंग के चीफ फैसल नसीर पर बेहद संगीन आरोप लगाए थे। इमरान खान ने कहा था- फैसल मुझे कत्ल करना चाहते हैं। इसमें कुछ अफसर उनका साथ दे रहे हैं। फौज को मजबूरन सामने आकर इन आरोपों को खारिज करना पड़ा।