September 29, 2024

राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 फाइटर विमान हुआ क्रैश, 4 की हुई मौत

0

राजस्थान के हनुमानगढ़ इलाके में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर विमान क्रैश हो गया। फाइटर जेट क्रैश होकर बहलोल नगर इलाके में एक घर पर जाकर गिरा, जिसमें 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पायलट सुरक्षित है।

एयरफोर्स ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था, उसी समय सूतरगढ़ इलाके के करीब सोमवार सुबह क्रैश हो गया। हादसे में पायलट राहुल अरोड़ा (25) ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचा ली। पायलट को मामूली चोटें आई हैं, और पायलट को सूरतगढ़ भेजा गया है।

लड़ाकू विमान क्रैश होकर जिस घर पर गिरा उस घर में मौजूद तीन महिलाओं समेत अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में बशोकौर (45) पत्नी रतन सिंह, बंतो (60) पत्नी लाल सिंह राय और लीला देवी (55) पत्नी राम प्रताप की मौत हुई है।

विमान क्रैश होने की यह घटना पहली नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले साल ही 28 जुलाई 2022 में राजस्थान के ही बाड़मेर में MiG-21 बायसन (ट्रेनर एयरक्राफ्ट) क्रैश हो गया था। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए थे। यही नही पिछले 16 महीनों में विमान क्रैश होने की 7 घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
5 जनवरी 2021: राजस्थान के सूरतगढ़ में हुआ था। इस हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा था।
17 मार्च 2021: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास एक मिग-21 बाइसन प्लेन क्रैश हुआ था। IAF ग्रुप कैप्टन की इस घटना में मौत हो गई थी।
20 मई 2021: पंजाब के मोगा में मिग-21 की दूसरी दुर्घटना हुई। इस हादसे में पायलट की जान चली गई थी।
25 अगस्त 2021: राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 एक बार फिर हादसे का शिकार हुआ। इस प्लेन क्रैश में पायलट खुद को बचाने सफल रहा था।
25 दिसंबर 2021: राजस्थान में ही मिग-21 में बाइसन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में पायलट की जान चली गई थी।
28 जुलाई 2022: राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 विमान क्रैश हो गया। इस घटना में दो पायलट्स की जान चली गई थी।
8 मई 2023: राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 विमान क्रैश हो गया। इस घटना में पायलट सुरक्षित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *