निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज, बृजेेश पाठक ने सपा पर जमकर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश में इन दिनों निकाय चुनावों की सरगर्मियां बेहद तेज हो चुकी है। जिसको ध्यान में रखते हुए हरेक दल के नेता वोटरों को साधने की हर संभव कोशिशें कर रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को यूपी के इटावा स्थित भरथना नगर पालिका क्षेत्र में पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि योगीराज में गुंडे माफियाओं को लगातार मिट्टी में मिलाया जा रहा है। हरेक अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच रहे है।
इस दौरान बृजेश पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में इटावा गुंडों माफियाओं का गढ़ माना जाता था। लेकिन योगी सरकार के आने के बाद से राजधानी लखनऊ से लेकर इटावा तक गुंडागर्दी और माफिया पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है।
गौरतलब है कि निकाय चुनाव में जहां अन्य दल सभी सीटों पर काबिज होने की बात कर रहे है तो वही भाजपा लगातार ट्रिपल इंजन की सरकार का दावा कर रही है।