April 13, 2025

बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए बजरंग दल पर राजनीति कर रही भाजपा: CM गहलोत

0
namansatyanews-thumb-2023-05-05T175021.574

शुक्रवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाथद्वारा में आयोजित सभा को संबोधित करने के दौरान बीजेपी को जमकर कोसा। उन्होंने कहा, ‘ये कहा लिखा है कि बीजेपी को वोट देगा वो हिंदू होगा। अगर वोट नहीं देंगे तो क्या कहेंगे। ये समझ से परे है। वोट नहीं देने वाले हिंदू नहीं है, ये कहा से लेकर आए हैं। ये देश हित में नहीं है।’

आपको बता दे कि सीएम गहलोत चित्तौड़गढ़ में एक दिवसीय दौरे के तहत पहुंचे थे। जहां सेमलपुर ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग तथा महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने की बात करते हैं। लेकिन जनता तो परेशान है। वे जनता की समस्याओं को दूर करने में असफल रहे हैं। देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत शिविर से जनता को खुश करने का प्रयास किया है।

बजरंग दल पर राजनीति कर रही भाजपा

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि धर्म के नाम पर लोगो को भटका कर प्रधानमंत्री मोदी वोट मांगते हैं। कर्नाटक चुनाव के दौरान भी भाजपा बजरंग दल को लेकर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जातिगत राजनीति करना ठीक नहीं है। भाजपा बजरंग दल का विवाद पैदा कर लोगों का महंगाई व बेरोजगारी जैसे प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। आज देश के युवाओं की आबादी तीन चौथाई है। जिन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। इसके चलते बेरोजगार युवक असामाजिक तत्वों के जरिए नशा और अपराध की ओर जाते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *