December 5, 2024

घूस लेती पकड़ी गई महिला लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

0
namansatyanews-thumb-2023-05-02T191440.426

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले की सकलडीहा एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार दोपहर एक महिला को तहसील में एक युवक से जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगवाने के लिये पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से खलबली मच गयी है। टीम महिला लेखपाल को कोतवाली ले जाकर कार्रवाई में जुटी गयी है। इस मौके पर काफी संख्या में कोतवाली पर आरोपित कोतवाल के पक्ष में लेखपाल मौजूद रहे।
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता घनश्याम तहसील अंतर्गत सराय पकवान गांव का निवासी है जो अपने परिवारजन के जाति प्रमाण पत्र के लिये लम्बे समय से तहसील का चक्कर काट रहा था। आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल श्वेता तिवारी द्वारा रिपोर्ट लगाने के लिए 15000 की डिमांड की गई थी। इससे परेशान होकर शिकायत कर्ता ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी। शिकायत कर्ता द्वारा दोपहर में करीब 12 बजकर 55 मिनट पर महिला तहसीलदार को पांच हजार रूपया रिश्वत देते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी होते ही लेखपालों में खलबली मच गयी। काफी संख्या में लेखपाल थाने पहुंच गये। लेकिन एंटी करप्शन टीम पर इसका कोई भी प्रभाव नही पड़ा और टीम अपनी कार्यवाई में जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *