कर्नाटक में जीतेगी कांग्रेस, 99 प्रतिशत मुस्लिम समाजवादी पार्टी के साथ: रामगोपाल यादव
यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 99% मुस्लिम समाजवादी पार्टी के साथ में है और सभी लोग समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करेंगे। साथ ही उन्होंने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही।
पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद दिया बयान
इटावा में नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी चुनाव को जीतना चाहती है, जिसको लेकर आज समाजवादी पार्टी के द्वारा नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव उद्घाटन करने पहुंचे। उद्घाटन के बाद रामगोपाल यादव ने इटावा की जनता से अपील की है कि वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अपना कीमती वोट दें। जिसके बाद रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए इटावा शहर में अपने प्रत्याशी को बदले जाने के बाद कहा कि प्रत्याशी को इसलिए बदला गया है क्योकि इस बार जिस प्रत्याशी को उतारा गया है, उसके जीतने के पूरे आसार हैं। ऐसा सिर्फ हमारी पार्टी में ही नही हुआ है, बल्कि कई पार्टियों में प्रत्याशी को बदला जाता है। मुस्लिम समाज का प्रत्याशी बदले जाने के बाद रामगोपाल यादव ने मीडिया को बताया कि हमारे काम को देख कर लोग वोट करते हैं। हमारे साथ मुस्लिम समाज के लोग बहुत जुड़े हैं, 99% मुस्लिम समाज के लोग हम को वोट करेंगे। मुस्लिम समाज के लोग हमारे साथ आज भी हैं। रामगोपाल यादव ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा और 2024 में भी भारतीय जनता पार्टी हारेगी।
कर्नाटक में बनेगी कांग्रेस की सरकार
कर्नाटक में मतदान को लेकर रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की हालत खराब हो गई है। यहां पर प्रधानमंत्री जी को चुनावी मैदान में उतरना पड़ा है। प्रधानमंत्री जी चुनाव जीतने के लिए लगातार प्रचार में लगे हैं, लेकिन इसका कोई भी फायदा उनको नहीं मिलेगा। यहां पर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।