July 3, 2024

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, जानिए जनता के लिए कितना फायदेमंद?

0

10 मई को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम कर्नाटक की जनता को किए गए वादों पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। घोषणा पत्र में खरगे ने पुरानी पेंशन योजना पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर इसे बहाल करने का काम किया जाएगा। साल 2006 के बाद के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। अपने घोषणापत्र में खरगे ने बजरंगदल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

पार्टी ने यूथ वोटर्स को साधने के लिए भी घोषणाएं की हैं। इसके तहत बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल के लिए 3 हजार रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1,500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य सरकार की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का भी वादा किया है।

  • गृह ज्योति के तहत, कांग्रेस कर्नाटक में सभी घरों में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी।
  • कांग्रेस ने परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को ₹2,000 देने का वादा किया है।
  • गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह 10 किलो अनाज मिलेगा।
  • बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह ₹3,000 और युवा निधि के तहत बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को ₹1,500 प्रदान किए जाएंगे।
  • कांग्रेस ने नियमित KSRTC/BMTC बसों में पूरे राज्य में सभी महिलाओं को मुफ्त यात्रा प्रदान करने का वादा किया है।
  • रात में ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों को 5000 रुपये का विशेष भत्ता देने का वादा।
  • समुद्र में मछली पकड़ने के लिए हर साल 500 लीटर टैक्स फ्री डीजल दिया जाएगा।
  • 90 दिनों के भीतर कार्य शुरू करने, अनुबंध में निर्दिष्ट समय के भीतर कार्य पूरा करने और कॉन्टैक्ट की समय सीमा के भीतर ठेकेदारों के बिलों का निपटारा करने का वादा।
  • 1000 करोड़ का सीनियर सिटिजन वेलफेयर फंड बनाने का वादा।
  • पांच हजार वुमेन इंटरप्रेन्योर को सहयोग दिया जाएगा।
  • कांग्रेस ने घोषणा पत्र में 25 हजार सिविक वर्कर्स को रेगुलेराइज करने का वादा किया है।
  • प्रत्येक पूरकर्मिका का 10 लाख तक का इंश्योरेंस किया जाएगा।
  • मिल्क सब्सिडी को 5 रुपए से बढ़ाकर 7 रुपए कर दिया जाएगा।
  • भेड़-बकरी के लिए किसानों का एक लाख रुपए तक का लोन माफ कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *