मनीष सिसोदिया पर हो रही कार्यवाई को राघव चढ्ढा ने बताया Politically Motivated
जहां एक तरफ की राजीतिक पार्टियां कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा दिल्ली में बैठकर भाजपा सरकार और मोदी पर जमकर तंज कसते नजर आ रहे है। राघव चढ्ढा ने मनीष सिसोदिया पर हो रही कार्यवाई को राजनीतिक एजेंडा बताया।
मंगलवार को सांसद राघव चढ्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा। राघव चढ्ढा ने मनीष सिसोदिया की रिमांड बढ़ने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह पूरी कार्यवाही पॉलिटिकली मोटिवेटेड है। आगे उन्होने कहा कि सरकार जांच एजेंसियों का गलत फायदा उठा रही है। CBI और ED ने मनीष सिसोदिया के घर पर, उनके दोस्तो के घर पर और उनके दफ्तर समेंत करीब 400 जगहों पर छापेमारी की, लेकिन उन्हे एक फूटी कौड़ी तक नही मिली। अगर मनीष सिसोदिया ने घोटाला किया होता तो 1000 या 500 कुछ तो मिलना चाहिए था, जब घोटाला किया ही नही तो कहां से मिलेगा। यह सिर्फ BJP के मन का घोटाला है।
आगे राघव चढ्ढा ने बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ रही है और उनकी कार्यशैली की हर जगह चर्चा हो रही है, उससे भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है। इसी वजह से आम आदमी पार्टी पर भाजपा द्वारा CBI और ED के माध्यम से झूठी कार्यवाई कराई जा रही है। मनीष सिसोदिया पर चल रही कार्यवाई सिर्फ राजनैतिक एजेंडा है। भाजपा का सिर्फ एक ही मकसद है, आम आदमी पार्टी को खत्म करना, क्योंकि केजरीवाल की पार्टी ही है जो भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकती है।