April 5, 2025

निकाय चुनाव के प्रचार में जुटे अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर बड़ा प्रहार

0
namansatyanews-thumb-2023-05-01T122346.439

उत्तर प्रदेश में 4 मई और 11 मई को निकाय चुनाव होने है, जिसके लिए सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश ने भी सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से निकाय चुनाव के अभियान में लग गए। प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर तंज कसा और सरकार की कमियां गिनाते नजर आए।

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार क्राइम बढ़ रहा है, खुद योगी पर दर्ज मामलों की लिस्ट बहुत लंबी है। अगर योगी अपने ऊपर दर्ज मामले वापस नही लेते तो लिस्ट कितनी लम्बी होती?

भाजपा सरकार में बढ़ रहे अपराध

गोरखपुर से पार्टी की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद के लिए चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिनसे अब लोग तंग आ गए हैं। प्रदेश में बलात्कार और लूटपात की घटनाएं चरम पर हैं, जिन्हे सरकार रोकने में नाकाम रही है।

सड़के ठीक और कचरा साफ नही करा पाई योगी सरकार

प्रचार के दौरान आगे सपा प्रमुख ने सड़को और साफ-सफाई पर योगी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में 6 साल की सरकार मे भाजपा सड़को के गढ्ढे तक भरने में नाकाम रही है। सड़के जगह-जगह से टूटी हुई हैं, साथ ही सड़को पर बड़ी संख्या में मवेशी घूमते रहते हैं जिनका प्रबंध भी सरकार करने में नाकाम रही है। वहीं अखिलेश यादव ने सफाई पर बोलते हुए कहा कि योगी सरकार पिछले 6 सालों में शहरों से कचरा हटाने में भी नाकाम रही है, साथ ही नालो की सफाई भी नही हुई है।

प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना का भी मुद्दा उठाया। उन्होने कहा कि हम चाहते है एक बार जातीय जनगणना हो, जिससे समुदायों को आबादी के अनुसार उनका हक मिल सके, लेकिन भाजपा सरकार इस मुद्दे पर मौन हो जाती है।

आगे उन्होने कहा कि अब जनता भाजपा की कार्य शैली से परेशान हो चुकी है। हम पहले भी भाजपा को गोरखपुर में हरा चुके हैं, और इस बार भी हराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *