वैन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत कई घायल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो का इलाज अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार बरहा गांव के रहने वाले बब्लू अपनी पुत्री मोना व बहू पूजा के साथ बाइक से अपने ससुराल जा रहे थे। उसी बीच जैसे ही उनकी बाईक न्यूरिया थाना क्षेत्र के पिपरिया मैदना टनकपुर स्थित हाइवे के पास पहुंची, तभी पूर्णागिरी से पीलीभीत की ओर आ रही ईको वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बब्लू और उनकी बेटी मोना की मौके पर मौत हो गई, जबकि बहु पूजा और वैन में सवार चालक समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल पुलिस ने हादसे के बाद वैन को कब्जें में ले लिया है और आगे की कार्यवाई में जुट गई है।