डबल हेडर में कोलकाता और गुजरात के बीच पहला मुकाबला, रिंकू के पांच छक्कों का जवाब देगी गुजरात?
IPL में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में 3:30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात की टीम जहां पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, वहीं कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है। ऐसे में कोलकाता की टीम प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने उतरेगी।
दोनों टीमों की इस सीजन में अबतक की परफॉर्मेंस पर नजर डाली जाए तो गुजरात की टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें 5 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं कोलकाता की टीम आठ मुकाबले खेल चुकी हैं जिसमें सिर्फ तीन मुकाबले ही जीतने में कामयाब हो पाई है। लेकिन इस सीजन दोनों ही टीमों की पहले आपसी भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अंतिम 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर गुजरात के मुंह से मैच छीन लिया था। वहीं दोनो ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं, ऐसे में दोनो टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखनें को मिल सकती है।
हो सकता है हाई स्कोरिंग मुकाबला
मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है, जहां इस सीजन अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 4 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है। वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 222 का रहा है, साथ ही तीनों मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं। ऐसे में आज जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।
सम्भावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइटराइडर्स: नारायण जगदीसन, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड वीजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभ्मन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा।