December 6, 2024

शाहिद कपूर की फिल्म फर्जी देख छाप डाले नकली नोट, पुलिस ने तीनो को किया गिरफ्तार

0
namansatyanews-thumb-2023-04-29T173644.404

कहते हैं फिल्में लोगो को बहुत कुछ सिखाती हैं, पर फिल्में देखकर कोई नकली नोट छाप सकता है, यह बेहद ही आश्चर्य करने वाला है। ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से सामने आया है, जहां नकली नोट छापने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, तीनो आरोपी डेस्कटॉप पब्लिसिंग की मदद से पहले तो नकली नोट छापते थे और फिर उसके बाद उसे मार्केंट में धड़ल्ले से चलाया करते थे।

दरअसल नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस को पिछले कुछ दिनो से बहलोलपुर इलाके में नकली नोट छपने की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा तो पुलिस को मौके से लैपटॉप, कलर प्रिन्टर और नकली छपे हुए 54 हजार रूपये बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने बताया की वो किसी भी कीमत पर कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे। लिहाजा उन्होनें नकली नोट छापकर उसे मार्केट में चलाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही तीनो आरोपियो ने कहा कि उनकों ये आइडिया अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म फर्जी देख कर आया। इसके अलावा तीनों ने एक लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी की थी, हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को धर दबोचा।

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान शरगून, धीरज और कोमल के रूप में की है। इसके साथ ही इनके पास से फर्जी नोट बनाने की साम्रगी भी बरामद की है और आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *