500 वंडे जीतने वाली तीसरी टीम बनी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की उपलब्धि
पाकिस्तान दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम ने गुरुवार को मेजबान के सामने पांच मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मैच खेला, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में 500 जीत हासिल करने वाली तीसरी टीम बन गई है, पाकिस्तान से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम यह कारनामा कर चुकी है।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में डैरेल मिचेल 113 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 288 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने भी 86 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ 289 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की टीम से शाहिद अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस राउफ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। वही शादाब खान को एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की, और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। इमाम उल हक के आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम ने फखर जमान के साथ 90 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। इस साझेदारी में बाबर ने 49 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शिखर जवान ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 117 रनों की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। फखर ज़मान को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।