IPL में आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स की भिड़ंत, मोहाली में होगा मुकाबला
IPL 2023 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मोहाली के बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ की टीम जहां 7 मैचों में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, वही पंजाब की टीम भी उतने ही अंकों के साथ छठे स्थान पर है। ऐसे में दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
दोनों ही टीमें शाम 7:30 बजे से मैदान पर आमने-सामने होंगी। आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमें एक मुकाबला पहले खेल चुकी हैं, जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स को पंजाब के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में लखनऊ के पास पिछली हार को भुलाकर पंजाब के खिलाफ वापसी करने का मौका होगा। वही दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल मैचों तो की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक दो बार आमने- सामने आ चुकी हैं, जिसमें दोनों को एक-एक जीत मिली है। वही दोनों ही टीमों के पिछले मुकाबलों की बात की जाए तो लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को जहां अपने घरेलू मैदान पर पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लो स्कोरिंग मुकाबले में 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नेथन इलिस, राहुल चहर और अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपरजाइंट्स: केएल राहुल, काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन उल हक, शिवम मावी, रवि बिश्नोई और आवेश खान।