December 5, 2024

इटावा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार बनाने वाली कंपनी का किया भंडाफोड़

0
namansatyanews-thumb-2023-04-27T170456.826

इटावा जिले की बकेवर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बकेवर पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिसमे एक नामी अपराधी भी शामिल है।
आपको बता दें कि आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है और चेकिंग अभियान चलाया जा रहे हैं इसी के तहत इटावा जिले के बकेवर क्षेत्र की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी बकेवर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक फैक्ट्री में छापा मारा जहां अवैध शस्त्र बनाने का धंधा चल रहा था इस छापे में पुलिस ने तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है जिसमें इटावा के टॉप टेन अपराधियों में शुमार पिंकी नाम के अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके उपर पहले से ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि ये अपराधी इस फैक्ट्री में हथियारों का निर्माण करके उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश तक हथियारों को बेचकर मोटी रकम कमाते थे। लेकिन अब बकेवर पुलिस की इस कामयाबी के बाद अवैध हथियारों की फैक्ट्री बंद हो गई है, साथ ही तीनो अपराधी भी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। वहीं पुलिस टीम की इस कामयाबी के बाद एसएसपी की तरफ से पूरी टीम को ₹10000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।

SSP संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा इस बड़ी कामयाबी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें उन्होने बताया कि बकेवर पुलिस के द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। एसएसपी ने कहा कि बकेवर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक टॉप 10 का अपराधी पिंकी उर्फ़ सौरभ भी शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों से गंभीरता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह अवैध शस्त्र बनाने का धंधा कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और वहां से अवैध शस्त्र बनाने वाले सामान को बरामद किया।

फिलहाल तीनो को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है और पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *