December 6, 2024

36 लाख नकद के साथ युवक गिरफ्तार, वाराणसी से कोलकाता लेकर जा रहा था पैसे

0
namansatyanews-thumb-91

उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में जहां डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जंक्शन पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया गया जिसके पास से 36 लाख की नकदी मौजूद थी। पुलिस द्वारा पहले युवक से इतनी बड़ी रकम ले जाने का अधिकार पत्र की मांग की गई लेकिन जब युवक कोई भी जानकारी इससे संबंधित नही दे पाया तो सुरक्षाकर्मियों ने मामले की सूचना वाराणसी आयकर विभाग को दे दी। जिसके बाद आयकर विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर रेलवे महकमा अलर्ट मोड़ पर है। जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस संयुक्त जांच अभियान चला रही है, और संदिग्धो की कड़ाई से जांच की जा रही है। इसी तहत रूटीन चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक से डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर चेकिंग के दौरान बैग से 36 लाख रुपए कैश बरामद हुए। सुरक्षाकर्मियों की पूछताछ में पकड़े गए युवक मनीष वर्मा द्वारा कोई अधिकार पत्र नहीं दिखाया गया तो कस्टडी में लेकर आगे की कार्रवाई जारी है।
मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ जवानों के चेकिंग क्रम में प्लेटफार्म संख्या 1/2 के स्लोपिंग नुमा सीढ़ी के समीप संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक मनीष वर्मा निवासी पहडिया, लालपुर वाराणसी के बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 36 लाख कैश रुपए बरामद हुए। युवक द्वारा पूछताछ में कोई अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। उसने बताया कि वाराणसी में उसे किसी ने यह बैग दिया था, जिसे कोलकाता पहुंचाना था। अब आयकर विभाग वाराणसी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है, युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *