आज दिल्ली और हैदराबाद की होगी भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा भारी?

IPL 2023 का 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अब तक निराशाजनक रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक जहां 6 मैचों में सिर्फ दो मुकाबले जीतने में कामयाब हो पाई है, वहीं दिल्ली की टीम को 6 मैचों में सिर्फ एक ही जीत मिली है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो उसमें भी दिल्ली की टीम 2 अंको के साथ अंतिम पायदान पर है, वहीं हैदराबाद की टीम भी 4 अंको के साथ 9वें पायदान पर मौजूद है। दोनों ही टीमें आज के मैच में कमबैक करने के इरादे से उतरेंगी।
अबतक हैदराबाद का पलड़ा रहा है भारी
दिल्ली की टीम को जहां लगातार पांच मैचों में हार के बाद अपने पिछले मुकाबले में सीजन की पहली जीत मिली थी, वहीं हैदराबाद लगातार अपने दो मुकाबले हार कर आ रही हैं। लेकिन दोनो टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अबतक आपसी भिड़ंत की बात की जाए तो वहां मुकाबला लगभग बराबरी का देखने को मिला है। दोनो टीमों के बीच अबतक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 10 में दिल्ली को जीत मिली है, वहीं 11 मैच हैदराबाद की टीम ने जीते हैं। लेकिन आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेला जाना है, ऐसे में कहीं ना कहीं हैदराबाद की टीम का पलड़ा जरूर भारी नजर आएगा।
पिच पर बल्लेबाजी होगी आसान
अगर हैदराबाद के इस पिच की बात की जाए तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी सी मददगार रहती है। इस सीजन हैदराबाद के इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें दो मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे थे, वही एक मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन ही बना पाई थी जिसे हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट खोकर 17 ओवर में ही चेस कर लिया था। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग मिल सकती है, वही स्पिन गेंदबाजी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रुक, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और उमरान मलिक।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, फिल साल्ट, मिचेल मार्श, सरफराज खान, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया और इशांत शर्मा।