चुनाव का बिगुल बजते ही मैदान में उतरे प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश के चन्दौली में नगर निकाय चुनाव में चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव चिन्ह जारी होने के बाद ही जिले में जिले में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और सभासद प्रत्याशियों द्वारा आयोग से मिले चुनाव चिन्ह के साथ जोर शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। जिले में नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और सपा उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
यूपी के जनपद चंदौली में एक नगर पालिका व तीन नगर पंचायत है। जहां चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी पार्टियों ने अपने-अपने दल से ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है जिनसे पार्टी को सबसे ज्यादा उम्मीद है। सभी दलों द्वारा मैदान में उतारे गए प्रत्याशियों की बात की जाए तो भाजपा से:
नगर पालिका प्रत्याशी मालती देवी, चंदौली से नगर पंचायत प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह, सैयदराजा से नगर पंचायत प्रत्याशी रीता देवी, आदर्श नगर पंचायत चकिया से गौरव श्रीवास्तव मैदान में उतरे हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी से- नगर पालिका प्रत्याशी अनीता सोनकर, सैयदराजा नगर पंचायत से मजीदून बेगम, आदर्श नगर पंचायत चकिया से मीरा जायसवाल को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में लाया गया है।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से नगर पालिका प्रत्याशी सविता खरवार, चन्दौली नगर पंचायत से मनोज सिंह, सैयदराजा नगर पंचायत से शहनाज प्रत्याशियों के रूप में पार्टी की कमान संभालेंगे।
वही बहुजन समाज पार्टी की ओर से नगर पालिका प्रत्याशी दीपा, चन्दौली नगर पंचायत से विवेक गुप्ता, आदर्श नगर पंचायत चकिया से कैश खान मैदान में उतरे है।
पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के चयन में जिस प्रकार जाति समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है, उसे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव को भी ध्यान में रख रही हैं। मतदान 4 मई को होने हैं, जहां आदर्श नगर चकिया से लगभग 14000 मतदाता 4 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे।