आईपीएल के प्लेऑफ का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और अहमदाबाद में होंगे मुकाबले
शुक्रवार को आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया गया। जिसमें आईपीएल का पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई में 23 मई और 24 मई को खेला जाएगा। चेन्नई में 3 साल बाद आईपीएल का कोई भी प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा। आखरी बार यहां 2019 में चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस के बीच प्लेऑफ का मुकाबला खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत दर्ज की थी। साथ ही मुंबई की टीम आईपीएल के 2019 एडीशन में चैंपियन भी बनी थी।
वही आईपीएल के इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर जहां दूसरा क्वालीफायर 26 मई को होगा, वही फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। आईपीएल के पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें गुजरात की टीम राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करके चैंपियन बनी थी।
31 मार्च से शुरु हुए आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाने है, जिसमें 70 लीग मकाबले होंगे वहीं 4 प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे। फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।