हाईवे पर भीषड़ सड़क हादसा, खड़े DCM मे जा घुसी कार, 3 की मौत, 4 घायल
उत्तर प्रदेश के चंदौली में शुक्रवार सुबह भीषड़ सड़क हादसा हो गया। हाइवे के किनारे पर खड़ी एक DCM में पीछे से एक कार जा घुसी जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बिहार के रोहतास जिले स्थित दावत थाना क्षेत्र निवासी दीपक पटेल अपने परिवार के साथ शुक्रवार सुबह अपनी कार से यूपी के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। उसी बीच जैसी ही उनकी कार चंदौली के सदर कोतवाली स्थित झांसी गांव से सटे हाईवे पर पहुंची, तभी हाईवे पर खड़े डीसीएम में पीछे से उनकी कार जा टकराई। जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही हादसे के दौरान दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी की उसकी आवाज आसपास के ग्रामीण वासियों तक को सुनाई दी। जिसे सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामिणों ने सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही हाइवे पर डीसीएम खड़ी करने के लिए वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है, साथ ही DCM के मालिक पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।