April 11, 2025

CBI की पूछताछ के बाद केजरीवाल का मोदी पर तंज, हमें फर्जी मामलों मे फसा रही मोदी सरकार

0
namansatyanews-thumb-40

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा समन भेजे जाने के बाद रविवार को करीब साढ़े 9 घंटे पूछताछ की गई। अरविंद केजरीवाल ने खुद बताया कि उनसे 11:00 बजे से लेकर रात 8:30 बजे तक सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की और केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसा।
पूछताछ खत्म होने के बाद केजरीवाल ने मीडिया से इस पूछताछ को साझा करते हुए कहा कि उन्हें रविवार को सीबीआई दफ्तर बुलाया गया था, जहां उनसे 11:00 से लेकर करीब 8:30 बजे तक पूछताछ की गई। केजरीवाल ने सबसे पहले सीबीआई अधिकारियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि सीबीआई ने बहुत ही अच्छे माहौल में, बहुत ही सौहार्द पूर्वक और इज्जत के साथ मुझसे सवाल किए जिसके लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। आगे केजरीवाल ने बोलते हुए कहा कि सीबीआई द्वारा जितने भी प्रश्न पूछे गए, उन सभी का मैंने जवाब दे दिया गया, क्योंकि हमारे पास कुछ भी छुपाने को नहीं है। यह पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला फर्जी है और गंदी राजनीति से प्रेरित है, आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है और कट्टर इमानदारी हमारी आईडियोलॉजी है।
आगे उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वह जबरदस्ती हमारे ऊपर कीचड़ फेंकना चाहते हैं, क्योंकि हमारी सरकार में दिल्ली में जो अच्छे काम हो रहे हैं और पंजाब में जो अच्छे काम होने शुरू हुए हैं, मोदी सरकार यह अच्छे काम नहीं कर सकती। आगे उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों में गुजरात में भाजपा की सरकार रही, लेकिन एक भी अच्छा सरकारी स्कूल नहीं बना पाई और ना ही मध्यप्रदेश में 1 भी स्कूल बना। इसीलिए इनकी पार्टी सिर्फ हमारी पार्टी को बदनाम करना चाहती हैं, और धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती हैं।
केजरीवाल ने आगे बोलते हुए कहा कि अब देश की जनता समझ चुकी है कि आम आदमी पार्टी देश हित में कार्य कर रही है। ऐसे में देश की जनता उनके साथ हैं, जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी बहुत तेजी से पूरे देश में फैल रही है और अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी आम आदमी पार्टी को मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *