April 12, 2025

सत्यपाल मलिक के सवालों पर बिफरा पाकिस्तान, खड़े किए कई सवाल

0
namansatyanews-thumb-38

सत्यपाल मलिक के केंद्र सरकार और सैनिको पर पुलवामा हमले में लापरवाही को लेकर किए गए खुलासे के बाद से सिर्फ भारत ही नही पाकिस्तान में भी सियासी माहौल गरमा गया है। जहां एक तरफ भारत में विपक्षी दल सरकार से सवाल कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने सत्यपाल मलिक के खुलासे के बाद रविवार को आरोप लगाया कि भारत आतंकवाद का पाकिस्तान में संचालित होने का सिर्फ हौवा खड़ा करता रहा है। भारत सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने के लिए खुद को आतंकवाद पीड़ित दिखाता है और हिंदुत्व के एजेंडे को लगातार आगे बढ़ाने का आदी बताया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को सत्यपाल मलिक के खुलासे के बाद अपने आधिकारिक बयान में ये बातें कही हैं।

पाकिस्तान ने अपने इस बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत के तथाकथित प्रोपैगेंडा अभियान पर ध्यान देने की भी अपील की है। बयान के अनुसार, ”हम उम्मीद करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ताज़ा रहस्योद्घाटन का संज्ञान लेगा और स्वार्थ भरे राजनीतिक लाभ के लिए पााकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के झूठ और छल भरे प्रोपैगेंडा अभियान पर ध्यान देगा.”

पाकिस्तान ने ताज़ा रहस्योद्घाटन पर भारत से जवाब की मांग करते हुए कहा है, ”भारत को ताज़ा रहस्योद्घाटन में उठाए गए सवालों का अवश्य जवाब देना चाहिए. अब वक़्त आ गया है कि पुलवामा हमले के बाद इलाक़े की शांति को पहुंचे ख़तरे के लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.”

बयान के अंत में कहा गया, ”पाकिस्तान, भारत के झूठे नैरेटिव का विरोध करता रहेगा और उकसावे वाली कार्रवाइयों का मज़बूती और ज़िम्मेदारी से मुक़ाबला करेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *