IPL सट्टा किंग के 5 आरोपी गिरफ्तार, बेटिंग ऐप से लगवाते थे हजारो का सट्टा
यूपी के इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने बेटिंग ऐप के माध्यम से युवाओं का भविष्य बिगाड़ने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टाबाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए। जिसके बाद पकड़े गए पांचो आरोपियों को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि इन आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने ₹210000 नगद बरामद किए हैं, इसके साथ-साथ लैपटॉप, दो गाड़ियां और 10 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
कार्यवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से पकड़े गए चार आरोपी कोतवाली क्षेत्र के और एक आरोपी इकदिल क्षेत्र का रहने वाला है। पाँचो आरोपी IPL मैंचो के दौरान ओवर में कितने रन बनेंगे, अगली गेंद पर कितने रन आएंगे या विकेट कब गिरेगा, इस पर लोगो का पैसा लगाते थे। यदि पैसा लगाने वाला जीतो तो उसका पैसा डबल अन्यथा सारा पैसा सट्टा किंग की तिजोरी में जाता था। ऐसा करके पांचो आरोपी लाखो कमा लेते थे। लेकिन पुलिस की इस कामयाबी के बाद अब पाँचो सलाखो के पीछे हैं।
कोतवाली पुलिस के द्वारा आईपीएल सट्टा किंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद एसएसपी ने मीडिया को जानकारी दी और बताया कि पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया है जिसको लेकर हमारी तरफ से पुलिस टीम को ₹15000 का इनाम दिया जाएगा जिससे पुलिस टीम का मनोबल बढ़े।