December 5, 2024

आईपीएल में आज पंजाब और गुजरात की भिड़ंत, हार्दिक पांड्या कर सकते हैं वापसी

0
namansatyanews-thumb-26

आईपीएल में गुरुवार को पंजाब किंग और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने होगी। मैच शाम 7:30 बजे से मोहाली में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में खेले अपने पहले तीन मुकाबलों में से दो मैच जीते हैं, और दोनों ही टीमों के 4-4 हंक हैं। लेकिन गुजरात की टीम पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है, वहीं पंजाब की टीम नेट रनरेट खराब होने के चलते छठे स्थान पर मौजूद है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही हैं। पंजाब की टीम को जहां अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 8 विकेट से करारी हार मिली थी, वहीं गुजरात की टीम ने अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था, जिसमें कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अंतिम और में लगातार पांच छक्के लगाकर गुजरात के मुंह से मैच छीन लिया था।
कैसी रहेगी मोहाली की पिच
अगर मोहाली की पिच पर नजर डाली जाए तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा बेहतर रहती है। साथ ही इस पिच पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा रहता है। 2019 में इस पिच पर 7 मुकाबले खेले गए थे जिसमें 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी। ऐसे में आज के मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करती नजर आ सकती है।
धवन के लिए चुनौती होंगे राशिद खान
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। धवन ने अब तक खेले 3 मुकाबलों में 149 के स्ट्राइक रेट के साथ 225 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद है। धवन के बल्ले को खामोश कर पाना गेंदबाजो के लिए चुनौती साबित हो रहा है, लेेेकिन धवन को राशिद खान के खिलाफ सावधान रहना होगा, क्योकि आईपीएल इतिहास में राशिद के खिलाफ शिखर धवन का बल्ला शांत दिखा है। ऐसे में गुजरात के उपकप्तान राशिद धवन को अपनी जाल में फसा सकते हैं। राशिद के खिलाफ आईपीएल में धवन ने 56 गेंदें खेली हैं, जिसमें केवल 53 रन बनाने में कामयाब हो पाए हैं, जबकि चार बार राशिद खान को अपना विकेट दे चुके हैं।

लियम लिविंगस्टोन देंगे टीम को मजबूती
इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन पंजाब की टीम के साथ जुड़ चुके हैं, ऐसे में आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह प्लेइंग इलेवन में खेलते दिखाई दे सकते हैं। उनके आने से टीम की बल्लेबाजी और ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चहर, नेथन इलिश और अर्शदीप सिंह।

हार्दिक पांड्या की वापसी

गुजरात टाइटंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या बीमार होने के चलते अपना पिछला मुकाबला लही खेल पाए थे, लेकिन आज पंजाब के खिलाफ हार्दिक खेलते नजर आ सकते है।

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभ्मन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अलजारी जोसेफ और जोशुआ लिटिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *