शिक्षको के बीच चले लात घूसे, लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उत्तर प्रदेश के चंदौली मे दो शिक्षको के बीच मारपिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनो शिक्षको के खिलाफ 151 तहत कार्रवाई कर चालान कर दिया।
दरअसल पूरा मामला नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास खण्ड नौगढ़, ब्लाक संसाधन केन्द्र, इलाके के सत्यनारायणपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है। जहां सहायक अध्यापक विवेक मौर्य के देर से स्कूल पहुंचने पर शिक्षा मित्र नन्दकिशोर ने उन्हें टोक दिया, तो सहायक अध्यापक विवेक मौर्य ने नन्दकिशोर को डांटना शुरू कर दिया। बस इतनी सी बात पर दोनों के बीच पहले तो कहासुनी शुरू हो गई और फिर उसके बाद लात घूसे चलने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही वीडियो वायरल होने के बाद एक तरफ पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। तो वही दूसरी तरफ बीएसए ने भी मामले में जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने की बात कही है।