आज पूरा देश निश्चिंत होकर सो रहा है इसका कारण हमारी सेना है: अमित शाह

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह अरुणाचल दौरे पर है जहाँ उन्होने अरुणाचल प्रदेश के किबिथू के एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए कहा कि आज कोई भारत की सीमा पर आंख उठाकर नहीं देख सकता और ज़मीन का अतिक्रमण भी नहीं कर सकता है। अमित शाह का ये बयान ऐसे वक़्त आया है जब चीन ने उनके अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर आपत्ति की थी, ऐसे में उनके इस बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
आपको बता दे कि ग्रह मंत्री अमितशाह सोमवार को अरुणाचल दौरे पर हैं। जिसको लेकर चीन ने आपत्ति जताई है। चीनी विदेश मंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि ये सीमा के अनुकूल नही है। गौरतलब है कि चीन और भारत के सैनिको के बीच साल 2020 में लद्दाख के गलवान में हुई झड़प के बाद गतिरोध बना हुआ है।
ग्रह मंत्री अमित शाह ने आगे अपने भाषण में सेना की तारीफ करते हुए कहा कि आज पूरा देश निश्चिंत होकर सो रहा है। चाहे हमारी कोई सीमा हो, अरुणाचल प्रदेश हो, लद्दाख का प्रदेश हो, कश्मीर हो या कोई भी प्रदेश हो, हम निश्चिंत होकर देश के मध्य भाग में, देश के उत्तरी भाग में सो रहे हैं। इसका कारण हमारे आईटीबीपी के जवान और हमारी थल सेना का पराक्रम और उनका त्याग और बलिदान है।